विधायक ने सीओ को एक माह के अंदर सरकारी जमीन चिह्नित करने का दिया निर्देश उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के जोतैली पंचायत में खेल मैदान की मांग को लेकर युवा संगठन ने रहुआ महादेव चौक पर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया, जिसमें विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, सीओ हरिनाथ राम का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि विस उपाध्यक्ष को युवा संगठन के दर्जनों सदस्यों ने खेल मैदान की मांग को लेकर आवेदन सौंपा. आवेदन के आलोक में विस उपाध्यक्ष ने सीओ हरिनाथ राम को एक माह के अंदर सरकारी जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि जिले सभी पंचायतों में खेल मैदान खोजा जा रहा है. ग्राम पंचायत के मेधावी छात्र-छात्राओं के खेलने, दौड़ने व शारीरिक अभ्यास करने के लिए सुरक्षित स्थान होना अनिवार्य है, जिससे समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को नया अवसर प्रदान किया जा सके. हर पंचायत में खेल मैदान सरकार का है निर्णय विस उपाध्यक्ष ने कहा कि आज समाज में युवा पीढ़ी बिहार पुलिस, आर्मी, होमगार्ड समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नियमित दौड़ व शारीरिक अभ्यास जरूरी है. इसके लिए हर पंचायत में खेल मैदान अनिवार्य कर दिया है. मौके पर संगठन के अध्यक्ष गुलशन पटेल, सचिव मिनतुला रहमानी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, सदस्य पुनीत कुमार, डाॅ विनोद कुशवाहा, कामदेव, रामाकांत, विनोद, नजमुल, दीपक, मुजाहिद, आमोद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

