12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक चौपाल के जरिये योजनाएं जन–जन तक पहुंचाने की अपील

आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक हैं. डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि आज डाक विभाग केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं रह गया है,

– डाक विभाग अब केवल पत्र नहीं, ग्रामीणों के लिए वित्तीय सेवा केंद्र: मनोज कुमार –

– बुधमा भदौल में डाक चौपाल, बचत व बीमा योजनाओं की दी गयी जानकारी –

मुरलीगंज

प्रखंड अंतर्गत बुधमा भदौल पंचायत सरकार भवन में रविवार को डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई. इसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक सहरसा मनोज कुमार ने की. डाक विभाग की ओर से आयोजित इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना तथा अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा. डाक चौपाल के दौरान ग्रामीणों एवं डाक कर्मियों को विभाग की विभिन्न बचत एवं बीमा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बाल आधार, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता योजना, पीएलआई/आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं पोस्टल जीवन बीमा से संबंधित लाभ, पात्रता, प्रीमियम, बीमा सुरक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया.

वक्ताओं ने कहा कि ये योजनाएं आम लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक हैं. डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि आज डाक विभाग केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह आम जनता के लिए एक सशक्त वित्तीय सेवा केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है. उन्होंने डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया. अधिकारियों ने बताया कि उप डाकघर बारसोई के अंतर्गत कुल 13 शाखा डाकघर कार्यरत हैं. सभी ग्रामीण डाक सेवकों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी, ताकि ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.

कार्यक्रम में डाक निरीक्षक मुरलीगंज सूरज लाल भंडारी, अजीत कुमार, शिकायत निरीक्षक संजीव कुमार, उप डाकपाल मणि भूषण श्रीवास्तव, डाक सहायक इंद्रदेव शंकर, आशीष कुमार, प्रशांत कुमार, शाखा डाकपाल मुरलीगंज कृपा शंकर कुमार, सुधांशु, सपना कुमारी, मीना देवी, विपिन कुमार, गम लाल यादव, कृष्णदेव कुमार, शैलेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, समिति जहांगीर सहित कई ग्रामीण डाक सेवक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel