17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

कुमारखंड. श्रीनगर थाना परिसर में दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने की. बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में दीपावली व छठ महापर्व मनाने की अपील गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली व छठ महापर्व के मौके पर मंदिरों और पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडाल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए आयोजन समिति लाइसेंस बनवा लें. उन्होंने कहा कि इसके लिए 25 सदस्यों सहित अध्यक्ष, सचिव का फोटो, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ आवेदन एसडीएम के नाम से कराना होगा. एसडीएम द्वारा ही थाना के अनुसंशा पर लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति मूर्ति विसर्जन का रुट चार्ट निर्धारित कर जमा कर दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगा रहना अनिवार्य है. अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कर पंडाल में लगाना होगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. प्रतिबंधित शराब और मादक पदार्थ बेचने वाले या पीने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान आमलोगों का दायित्व है कि प्रशासन को पर्व में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने में सहयोग करें. मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ने पर्व के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर समाजसेवी धन्ना सिंह, परमानंदपुर मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ शाह, पूर्व मुखिया विनोद मंडल, पूर्व समिति धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामनगर पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रभु ठाकुर, अनिल यादव, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार शाह, मुखिया राम अवतार ठाकुर, विद्यानंद शाह, जितेंद्र मंडल, प्रदीप झा, अक्षय झा, आलोक कुमार झा, मो साबिर, मो अनवर उल हक, गगन भूषण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel