उदाकिशुनगंज .
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड पांच के ग्रामीणों ने गुरुवार को उप मुखिया कंपनी मुखिया के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीण सुखो मंडल, बीजो मंडल, छोटु कुमार, विक्रम कुमार, अमृता देवी, सोनी देवी, पिंकू देवी, उषा देवी, आयुष कुमार, पिंकू देवी, विभा देवी, पूनम देवी आदि ने कहा कि इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं देंगे.लोगों का कहना है कि हमलोगों के घर से मुख्य सड़क तक आज के समय में न तो अर्थी निकल सकती है न ही डोली. अतिक्रमण के कारण गलियां सकरी हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमणकारी वोट के ठेकेदार बनकर बैठे हुये हैं. इस कारण आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या समाधान को तैयार नहीं हुये हैं. अबतक सात निश्चय योजना से हमलोगों के घर तक नल का जल नहीं पहुंचा है. अतिक्रमणकारी बाधक बनकर बैठा है. इस मामले में पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. सड़क न होने के कारण अच्छे घरों में बेटियां की शादी नहीं हो रही है. बेटे के शादी विवाह के लिए भी अच्छे परिवार के रिस्तेदार जुड़ना नहीं चाहते हैं. यह कहकर लौट जाते हैं कि सबकुछ होने के बावजूद आपके घरों तक सड़क नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि जब समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक वोट बहिष्कार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

