मधेपुरा. जहानाबाद में 26 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली 46वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल खेल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में भाग लेने वाला बिहार बालक हैंडबॉल टीम में जिले के घैलाढ प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड नंबर 15 निवासी अमर कुमार का चयन हुआ है. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि अमर कुमार का चयन हुआ है. राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. बिहार टीम में चयनित होने पर अमर के पिता श्रवण कुमार ठाकुर जो किसान है. पिता को बेटे पर गर्व होगा. मां सुनीता देवी जो अपने बेटे का लगन देख कर उसको खेलने में सहयोग किया और उसकी जरूरत को पूरा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है