13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय पान महासंघ की हुई सभा, आरक्षण वापस करने की मांग

अखिल भारतीय पान महासंघ की हुई सभा, आरक्षण वापस करने की मांग

पुरैनी . पुरैनी मुख्यालय स्थित आंबेडकर मैदान में मंगलवार को अखिल भारतीय पान महासंघ का सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पान, तांती, ततवा समाज के लोगों ने भाग लिया. मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आइपी गुप्ता ने कहा कि हांको रथ हम पान हैं, हम बिहार की जान हैं, गर्व से कहो हम पान हैं. इसी नारे को बुलंदी के साथ लेकर पान समाज आंदोलन का बिगुल फूंकेगा. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को 13 लाख पान समाज के लोग पटना के गांधी मैदान में पहुंचकर चट्टानी एकता का परिचय दें. आरक्षण छीने जाने का है दर्द उन्होंने कहा कि तांती, ततवा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा छीने जाने के विरोध में समाज के लोगों में व्यापक आक्रोश है. उन्होंने सभा में पहुंचे अपने समाज के लोगों को 13 अप्रैल को ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. सभा में शामिल पान समाज के लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में आक्रोश जताया. संघ के कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाये. समाज अपना नेता चुने. चाहे गरीब हो, चाहे कमजोर हो तांती, ततवा होना चाहिए. जिलाध्यक्ष कुशेश्वर दास और कार्यक्रम के सूत्रधार शालिग्राम शर्मा ने कहा कि पान समाज अपने हक और हकुक की लड़ाई के लिए एकजुट है. मौके पर गायिका इंदु देवी ने लोकगीत गाकर समर्थकों को झूमा दिया. सभा में अखिल भारतीय पान समाज के चंद्रशेखर शर्मा, रूपौली के जिला पार्षद दीपक शर्मा, अरविंद शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, विलास शर्मा, मोहन शर्मा, पंकज शर्मा, डॉ हेमंत कुमार पान, उदित कुमार पान, दिनेश शर्मा, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel