मधेपुरा.
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित एक अनूठी पहल की गयी. मधेपुरा जिला के पीडब्ल्यूडी आइकन संजीव कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसने खेल मैदान में जोश, समर्पण और जागरूकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. कबड्डी प्रतियोगिता के अंत में दिव्यागजनों के द्वारा इनडोर स्टेडियम में मतदान करने को प्रेरित करने हेतु एक अनूठी कला का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य था कि मतदान हर नागरिक का अधिकार और जिम्मेदारी है. चाहे वह सामान्य मतदाता हो या दिव्यांग सभी की भागीदारी लोकतंत्र को सशक्त बनाती है. दिव्यांग खिलाड़ियों के इस रोमांचक कबड्डी मुकाबले ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. दर्शक दीर्घा में सब करें मतदान, बनाएं लोकतंत्र महान के नारों के बीच खेल और सामाजिक जागरूकता का यह अद्भुत संगम देखने को मिला. प्रतियोगिता के माध्यम से यह प्रेरक संदेश दिया गया कि छह नवंबर 2025 को सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करें और बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को सफल बनाएं. इस अवसर पर जिला प्रशासन मधेपुरा की ओर से स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं जिला उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा मधेपुरा आम्रपाली कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं दर्शक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

