22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पर बैठक आयोजित, पर्यवेक्षक एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने समस्याओं पर की चर्चा

समस्याओं के समाधान के रूप में एक सामुदायिक स्वच्छता भवन के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया.

चौसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं मुखिया प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता कार्यों में आ रही कमियों पर चर्चा करना था. बैठक के एजेंडा पंचायतों में स्वच्छता की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ सरीना आजाद ने स्वच्छता की वर्तमान स्थिति एवं मौजूदा परेशानियों की समीक्षा की, साथ ही उन मुख्य दिक्कतों की पहचान की, इनके कारण स्वच्छता के लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं. इन समस्याओं के समाधान के रूप में एक सामुदायिक स्वच्छता भवन के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. इस भवन का उद्देश्य सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाओं को बेहतर बनाना एवं लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है. प्रस्ताव के अतिरिक्त, स्वच्छता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिये अन्य उपायों पर भी चर्चा हुई. इनमें जागरूकता कार्यक्रम चलाना, ठोस कचरा प्रबंधन को मजबूत करना एवं सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना शामिल था. इस बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमर कुमार, रसलपुर धुरिया पंचायत की मुखिया अलका रानी, चिरौरी पंचायत के मुखिया प्रेमचंद कुमार, पैना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल और घोषई पंचायत के मुखिया पप्पू शर्मा उपस्थित थे. स्वच्छता पर्यवेक्षकों में यासिर हामिद, नफीस आलम, सद्दाम हुसैन, राहुल कुमार यादव, नित्यानंद अली और संतोष कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel