बिहारीगंज शास्त्री चौक स्थित एसबीआई शाखा के निकट रविवार की रात करीब 11 बजे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान एवं एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना में दुकानों में रखी नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग इतनी तेज थी कि दुकानों के भीतर रखा अधिकांश सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. सूचना मिलने पर दुकान मालिक एवं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग की चार छोटी एवं एक बड़ी वाहन मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया. इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि आग की इस घटना में लगभग छह लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं नकदी का नुकसान हुआ है. वहीं फर्नीचर दुकान के मालिक अजीत कुमार ने बताया कि लगभग दस लाख रुपये मूल्य की लकड़ी की पलंग, डाइनिंग टेबल, कुर्सी आदि जलकर नष्ट हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है एवं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों से आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

