लोगों ने की सुरक्षा घेरा बनाने और ट्रांसफॉर्मर ऊंचा करने की मांग मधेपुरा. थाना चौक के आसपास लगे ट्रांसफॉर्मर की स्थिति इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. ट्रांसफॉर्मर का हाइट काफी कम है व इसके चारों ओर कई बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं. इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल जाने के लिए गुजरते हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. राहगीरों ने बताया है कि कई बार तार सिर के काफी करीब आ जाते हैं, जिससे बच्चे व आमलोग डर के साए में चलने को मजबूर हैं. थाना चौक के दुकानदारों व आसपास के निवासियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का हाइट बढ़ाया जाये व लटके तारों को तुरंत व्यवस्थित किया जाये. साथ ही लोगों ने यह भी कहा है कि ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया जाये, ताकि कोई व्यक्ति इसके बिल्कुल पास न जा सके. लोगों का कहना है कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है, परंतु अब स्थिति और खतरनाक हो गयी है. समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. थाना चौक के आसपास रहने वाले लोगों ने बिजली विभाग व प्रशासन से इस स्थान की तुरंत जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

