गम्हरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िहार तरावे पंचायत के टेरही कमजारी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी रामरतन यादव (45) की शुक्रवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. रामरतन खेत में गेहूं काटने गया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार खेत में लगे अर्थ में करंट आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे दो लड़का व पत्नी को छोड़ गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख शशि कुमार, मुखिया गंगा पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है