शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर नौ सरदार टोला में बुधवार को डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में 22 विभागों को आना था, लेकिन सिर्फ 14 विभागों के कर्मी ही पहुंचे. शिविर में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सड़क और नाला जैसी समस्याओं के समाधान के लिए काउंटर लगाए गए थे. सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए यह अभियान चला रही है. मुखिया पूजा पल्लवी ने बताया कि शिविर महादलित टोला में लगाया गया. यहां सबसे ज्यादा भीड़ भूमिहीन परिवारों की रही. आवास योजना के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायत में सर्वे का काम जारी है. शिविर प्रभारी रजनीश कुमार, पंचायत सचिव पंकज कुमार, राहुल कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, वार्ड सदस्य कलानंद सिंह, उपमुखिया कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

