10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों में मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा : नप मधेपुरा चुनाव के दौरान रविवार को वार्ड छह के बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना के दौरान एक प्रत्याशी का पति, पुत्र सहित चार व्यक्ति जख्मी हुए थे. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसमें शामिल एक प्रत्याशी पति को […]

मधेपुरा : नप मधेपुरा चुनाव के दौरान रविवार को वार्ड छह के बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना के दौरान एक प्रत्याशी का पति, पुत्र सहित चार व्यक्ति जख्मी हुए थे. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसमें शामिल एक प्रत्याशी पति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरे पक्ष से जख्मी का इलाज निजी नर्सिंग होम में हुआ. सदर थाना में दोनों तरफ से आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

गौरतलब है कि वार्ड संख्या छह के बूथ पर बोगस मतदान को लेकर प्रत्याशी मीरा देवी एवं निर्मला देवी के समर्थकों में चार बजे के करीब झड़प हुआ था. हंगामा देख पुलिस ने प्रत्याशी निर्मला देवी के पति पूर्व पार्षद रविंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद विवाद शांत हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद साढ़े छह बजे के करीब फिर एक बार दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया. उसी दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा देवी के घर के आगे जमकर मारपीट हुई.
सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे कमांडो एवं पुलिस बल ने मामले को शांत किया. मारपीट में मीरा देवी के पति प्रमोद कुमार प्रमोद, पुत्र अमित आनंद एवं समर्थक अभिषेक कुमार जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया. दूसरे पक्ष के जख्मी को किसी निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं घटना के विरोध में प्रत्याशी मीरा देवी के समर्थकों ने इस घटना में शामिल सभी की गिरफ्तारी को लेकर सदर अस्पताल के सामने रोक जाम किया. जाम की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार व सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार स दल-बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. दोनों पक्ष से थाने में आवेदन दिया गया. प्रत्याशी निर्मला देवी के पति रविंद्र यादव को पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें