12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का हो रहा चतुर्दिक विकास

समारोह . रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना जिले का 36वां स्थापना दिवस बीएन मंडल स्टेडियम में 36वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का शुभारंभ हुआ. विकास दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिले के विकास की चर्चा की. जिले के स्थापना दिवस पर राजस्थान के बाड़मेर जिला […]

समारोह . रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना जिले का 36वां स्थापना दिवस

बीएन मंडल स्टेडियम में 36वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का शुभारंभ हुआ. विकास दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिले के विकास की चर्चा की. जिले के स्थापना दिवस पर राजस्थान के बाड़मेर जिला से पहुंचे निंबुड़ा फेम बड़े गाजी खान के पुत्र कमाल खान व उनके ग्रुप ने अपने कार्यक्रम से समा बांध दिया.
स्थापना दिवस के अवसर पर बीएन मंडल स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह
मधेपुरा : मधेपुरा जिला ने 36 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं. जिले का चतुर्दिक विकास हो रहा है. सरकार के सात निश्चय इस जिले में धरातल पर दिख रहे हैं. विकास ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग समेत तमाम कॉलेज या तो शुरू हो चुके हैं या शुरू होने वाले हैं. विद्युत रेल इंजन कारखाना निर्माण की गति इस कदर तेज है कि तय समय से पहले यह न केवल बन कर तैयार हो जायेगा. बल्कि पहला इंजन भी उत्पादन करेगा.
ये जानकारी जिले के डीएम मो सोहैल ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में स्वागत भाषण के दौरान दी. बीएन मंडल स्टेडियम में विकास दिवस के तौर पर आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज विधायक, डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि शराबबंदी के फैसले ने बड़ा बदलाव किया है. इसको कायम रखना है. शराब का विरोध करें. अवैध शराब पाये जाने पर तुरंत सूचित करें.
जमीन दें स्थानीय लोग, औद्योगिक नगरी का सपना होगा साकार
मधेपुरा जिला बिहार का पूर्णत: उर्जान्वित जिला बनने की कगार पर है. अगले पांच दिनों में शेष तीन से चार गांव का विद्युतीकरण पूर्ण हो जायेगा. संभवत: यह जिला बिहार का पहला पूर्ण विद्युतीकरण जिला बनने का गौरव हासिल करेगा. डीएम ने विकास कार्योँ को और रफ्तार देने के लिये जिलावासियों से सहयोग मांगते हुये कहा कि जमीन देने के लिये सभी आगे आयें तभी मधेपुरा को औद्योगिक नगरी बनाने का सपना परवान चढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर यहां फैक्ट्री लगाने के लिये लोग अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. बस उन्हें जमीन उपलब्ध कराते ही कई तरह की फैक्ट्री अस्तित्व में आ जायेगी. डीएम ने कहा कि 13 प्रखंड में से आठ प्रखंड भवनहीन थे. लेकिन अब उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, घैलाढ़, गम्हरिया, शंकरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिये टेंडर हो चुका है. पुरैनी में भवन पूर्ण होने की कगार पर है. वहीं ग्वालपाड़ा में जमीन खरीदने के लिये साढ़े छह करोड़ रुपये आवंटित किया जा चुका है.
23 वर्ष बाद सुखाड़ घाट तक पहुंची सड़क : पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि विकास की बदौलत ही 23 वर्ष बाद सुखाड़ घाट तक सड़क से जाने का मौका मिल रहा है. सड़कों का जाल बिछा है. पुल-पुलिया समेत ग्रामीण रास्तों के बनने से हर गांव लोगों के लिये दूर नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के महागठबंधन सरकार लगातार गरीबों के लिये वंचितों के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रही है. इस दौरान डीडीसी मिथिलेश कुमार ने मंच संचालन किया.
बेहतर कार्य करने वाले हुये पुरस्कृत : सूबे में मधेपुरा का मनरेगा में नौवां स्थान रहा है. इस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पुरैनी के पीओ रजनीकांत, शंकरपुर के पीओ रेजा इकबाल व गम्हरिया के पीओ संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. शराबबंदी एवं अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन के लिये सदर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह समेत कमांडो दस्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं चिकित्कसा के क्षेत्र में डा अल्का कुमारी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें