19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से है बेहोश, बाहर ले जाने की स्थिति में नहीं हैं परिजन

सोनवर्षा राज : बीते शनिवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा मंगवार मुख्य सड़क पर अतलखा स्थित विंदेश्वरी मंडल के घर के निकट एक ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय वृद्ध सोमवार को जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल द्वारा पीएमसीएच पटना रेफर […]

सोनवर्षा राज : बीते शनिवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा मंगवार मुख्य सड़क पर अतलखा स्थित विंदेश्वरी मंडल के घर के निकट एक ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय वृद्ध सोमवार को जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल द्वारा पीएमसीएच पटना रेफर किये जाने के बावजूद कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पटना ले जाना परिजनों द्वारा संभव नहीं था. दुर्घटना के बाद सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे भोला राम बीते तीन दिनों से बेहोश पड़ा है. घायल वृद्ध का पुत्र रिक्शा व ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है

. ऐसे में घायल पिता के महंगे इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था करना उनके लिए संभव नहीं है. समुचित इलाज के अभाव में परिजन सिर्फ ईश्वर के भरोसे अपने पिता की जिंदगी की आशा कर रहे हैं. सोमवार की सुबह घायल भोला राम के पुत्र विजल राम द्वारा बसनही थाना को आवेदन देकर दुर्घटना के लिए बीएसएफसी सोनवर्षा के खाद्यान्न डोर स्टेप डिलेवरी करने वाला सफेद ट्रक पर आरोप लगाया है.

मालूम हो कि अतलखा गांव निवासी 65 वर्षीय भोला राम को बिते शनिवार की रात शौच के लिए सड़क पार करने के दौरान अचानक एक तेज गति आ रही ट्रक धक्का मार कर फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाबत बसनही थानाध्यक्ष तरूणेश कुमार तरूण ने बताया कि अभी क्राइम मीटिंग में हूं. वापस आने पर बात करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें