सख्ती. गश्ती के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल
सख्ती. गश्ती के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई मधेपुरा : सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम एटीएम पर जालसाजी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी एटीएम में घुस कर अनभिज्ञ लोगों को मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर उससे लाखों की निकासी […]
मधेपुरा : सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम एटीएम पर जालसाजी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी एटीएम में घुस कर अनभिज्ञ लोगों को मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर उससे लाखों की निकासी कर लिया करते थे. शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में गश्ती के दौरान स्टेशन चौक के पास तीनों लुटेरे को देखा. पुलिस को देखकर तीनों अपराधी भागने लगे. तत्परता दिखाते हुए कमांडो दस्ता ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ा.
पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने अपना नाम उत्तम जायसवाल, रमण कुमार सिंह घर रूपौली, प्रशांत कुमार सिंह धमदाहा जिला पूर्णिया बताया. इन तीनों के पास दूसरे का नाम एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि बरामद किया गया. सभी ने बताया कि वे अनभिज्ञ एटीएम कार्ड धारकों को मदद कर हाथ की सफाई दिखाकर कार्ड बदल लिया करते थे. उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक वे विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों लोगों का कार्ड बदलकर लाखों की निकासी कर चुके हैं. िगरफ्तार अपराधियों के पास 26 हजार रुपया नगद और पांच मोबाइल भी बरामद किया जा चुका है. मौके हेड कमांडो विपिन कुमार, उदय कुमार, मनोज यादव, अजय कुमार, वरुण कुमार, रमण कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement