30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा की धरती से बदलेगी प्रदेश की दशा

विश्वासघात रैली . सांसद पप्पू यादव ने रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में लोगों को किया संबोधित मधेपुरा लोस सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विश्वासघात रैली में बिहार की सत्ता बदलने की हुंकार भरी. सांसद ने कहा कि मधेपुरा की धरती से बिहार की दशा व दिशा बदलेगी. मधेपुरा : जिला […]

विश्वासघात रैली . सांसद पप्पू यादव ने रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में लोगों को किया संबोधित

मधेपुरा लोस सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विश्वासघात रैली में बिहार की सत्ता बदलने की हुंकार भरी. सांसद ने कहा कि मधेपुरा की धरती से बिहार की दशा व दिशा बदलेगी.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान पर बुधवार को जनअधिकार पाटी द्वारा आयोजित विश्वासघात रैली को संबोधित करते हुए पाटी के संरक्षक सह मधेपुरा लोस सीट के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की सत्ता बदलने की हुंकार भरी. सांसद ने कहा कि मधेपुरा की धरती से बिहार की दशा व दिशा बदलेगी. मधेपुरा की समाजवाद धरती से विश्वासघात रैली का आगाज कर पूरे बिहार के हर जिले में रैली का आयोजन किया जायेगा.
विश्वासघात रैली के माध्यम से जनता के सामने सच को सामने लायेंगे. सांसद ने कहा कि जब 22 अप्रैल को जेल से निकले तो सबसे पहले मोतिहारी गये वहां मील मालिकों ने दो लोगों को जिंदा जला डाला था. हैरत तब हुयी जब मजदूरों को जिंदा जला कर मारने वाले मील मालिकों की बड़ी बड़ी तस्वरी सरकार के सत्याग्रह समारोह में लगायी गयी थी. सांसद ने कहा कि बिहार को लूटने वाले, शिक्षा को बरबाद कर गरीबों की हत्या करने वाले सत्ता पर काबिज पर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धृत्यराष्ट्र बन बैठे है. रैली में जाप व युवा शक्ति के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता के अलावे जाप के प्रदेश महासचिव नितेंद्र प्रताप सिंह नन्हें, प्रशांत यादव, पूष्पेंद्र कुमार पप्पू, अनिल अनल, ललटू यादव, शैलेंद्र कुमार, देवाशीष पासवान सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
जनता की विश्वास खो चुके हैं राजनेता : रैली को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राजनेता आम जनता की विश्वास को खो चुके है. उदाहरण देते हुए सांसद ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से लोगों ने उम्मीद की व उस पर विश्वास भी था लेकिन आज अरविंद केजरीवाल जनता के बीच से चले गये. सांसद ने कहा कि कोसी, सीमांचल व मिथिलांचल की जनता हमेशा से ठगे गये है. लेकिन जात व धर्म से उपर उठ कर पप्पू यादव ने आम अवाम के विश्वास को जीता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा मौका हो जब पप्पू लोगों के विश्वास पर खड़ा नहीं हुआ है तो वे मधेपुरा छोड़ देंगे. रैली के दौरान सांसद ने अपने तीन साल के कार्यकाल में गरीब व बेसहारा लोगों को किये मदद को गिनाया. वहीं कहा कि उनके प्रयास से आज बीस हजार करोड़ की रेल फैक्ट्री, नयी रेल लाइन के लिए 900 करोड़ एवं एनएच 106 व 107 पर करोड़ों की राशि से कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक सांसद ने पांच बार सहरसा में ओवर ब्रिज का शिलान्यास व उदघाटन किया लेकिन आज तक नहीं बना. लेकिन पप्पू यादव घोषणा करता है कि अगर ओवर ब्रिज निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो 2019 के चुनाव में नामांकन नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें