मुरलीगंज : लक्ष्मण साह सड़क दुर्घटना प्रकरण में जिला अधिकारी मोहम्मद सोहेल के द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा एंबुलेंस और चिकित्सा भेजवाकर मधेपुरा बुलवाया और मधेपुरा से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए भेज दिया गया. जिला अधिकारी ने अपने कर्तव्य को पूरा किया लेकिन पीएमसीएच पहुंचते ही मरणासन्न अवस्था में चल रहे लक्ष्मण साह और उनके परिवार को देखने वाला कोई नहीं था
यहां तक की पीएमसीएच में चिकित्सकों ने भी उनकी कोई खोज खबर नहीं ली लक्ष्मण की परिजनों किस्मत को कोसते हुए हुए कहा कि अगर हमारा इलाज नहीं करवाना था तो इलाज के नाम पर यह नाटक क्यों किया गया और घर से मधेपुरा और मधेपुरा से फिर इस पटना अनजान सी जगह में क्यों लावारिस अवस्था में छोड़ा गया. इस मामले की जानकारी जब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन यादव और पप्पू यादव के संज्ञान में आया के
आया तो उन्होंने तुरंत लक्ष्मण के इलाज के लिए मदद को आगे आए और उन्होंने लक्ष्मण लक्ष्मण के इलाज के लिए अपने प्रतिनिधि वह पीएमसीएच भेजा जहां लक्ष्मण के परिजनों को उन्होंने पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में तुरंत की दाखिला दिलवाया और फिर डॉक्टरों के कहने पर सीटी स्कैन करवाया.