मधेपुरा : नगर निकाय आम निर्वाचन 2017 का परिदृश्य इस बार पिछले चुनाव से कई मायने में अलग दिखेगी. जहां पिछले 10 वर्षों के बाद आरक्षण में किये गये बदलाव के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है. वहीं चुनाव के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत 2008 के बाद तीन या तीन से अधिक संतान वाले व्यक्तियों को प्रत्याशी व प्रस्तावक बनाने से वंचित रखे जाने का फरमान में चुनावी फिजा को ही बदल दिया है.
जिले में सदर अनुमंडल क्षेत्र में नगर परिषद मधेपुरा तथा नगर पंचायत मुरलीगंज है. नगर परिषद मधेपुरा के लिए नामांकन सदर अनुमंडल कार्यालय में होगा. जबकि मुरलीगंज में नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन को चिह्नित किया गया है. मधेपुरा नप के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम संजय कुमार निराला हैं. मुरलीगंज नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रौशन बने हैं. मधेपुरा नगर परिषद चुनाव के लिए विभिन्न कोषांग का गठन कर दिया गया है.
निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम ने बताया कि नाम निर्देशन कोषांग के लिए एआरओ सह सीओ शंकरपुर ज्ञान प्रकाश सेराफिन एवं एआरओ सह सीओ मधेपुरा मिथिलेश कुमार प्रतिनियुक्त है.
जबकि आदर्श आचार संहिता सह विधि व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल कार्यालय महेश्वर प्रसाद रजक प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अनिल कुमार झा को प्रतिनियुक्त किया गया है. वाहन व ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति के लिए गठित कोषांग में सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार निराला व शंकरपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकार वैद्यनाथ साहु प्रतिनियुक्त है
. हेल्प डेस्क जहां नाम निर्देशन से पूर्व नामांकन पत्र की जांच सहित नामांकन संबंधित सूचना एवं अन्य सूचना उपलब्ध कराया जायेगा. वहां प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अनिल कुमार झा, सिंहेश्वर एमओ नरेश कुमार जायसवाल को प्रतिनियुक्त किया गया है. नियंत्रण कक्ष कोषांग में अनिल कुमार झा प्रतिनियुक्त है. चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है. इसकी वजह से न्यायालय कार्य हेतु महेश्वर प्रसाद रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है.
इस न्यायालय द्वारा नोटिस निर्गत करना, बंध पत्र स्वीकार करना, नोटिस एवं अन्य न्यायालय से संबंधित प्रतिवेदन का ससमय तामिला कराया जायेगा. नगर परिषद निर्वाचन समान्य शाखा पत्राचार एवं जनशिकायत कोषांग में स्वयं निर्वाची पदाधिकार संजय कुमार निराला तथा सीओ मधेपुरा मिथलेश कुमार रहेंगे.
इसके अलावा व्यय एवं लेखा कोषांग में भी सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी महेश्वर प्रसाद रजक प्रतिनियुक्त हैं. नामांकन 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जायेगा. 28 एवं 29 को संवीक्षा तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई घोषित है. जबकि चुनाव चिन्ह आवंटित तीन मई को होगा. मतदान की तिथि 21 मई होगी.