मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में सोमवार को वार्ड संख्या 13 निवासी 50 वर्षीय संगीता देवी सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को संगीता देवी पुरानी बाजार स्थित बाजार गयी हुई थी. बाजार से वापस अपने घर आ रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से शिव मंदिर के गली से आ रही क्वटो बीआर 11 वाई 3083 ने अनियंत्रित होकर संगीता देवी को ठोकर मार दी.
जिससे संगीता घटना स्थल पर ही बेहोश हो गयी. मौके पर स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने गाड़ी चालक को पकड़ना चाहा, लेकिन आशीष कुमार को चालक ने दो-तीन फीट घसीटकर उसे भी जख्मी कर दिया और फिर गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा. स्थानीय लोगों ने गाड़ी का पीछा करते हुए एसएनपीएम के मैदान पर पकड़ लिया. लोगों ने हेड कमांडो बिपिन कुमार को बुलाया और मौका देखकर चालक व पीछे बैठा व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. गाड़ी को कमांडो बिपिन कुमार सदर थान ले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी शिक्षा विभाग के कर्मचारी अखिलेश कुमार का है. वहीं जख्मी आशीष कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.