सीएम ने सिंहेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हुई बिहार की नैतिक जीत
सीएम ने सिंहेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोले बाबा की नगरी सिंहेश्वर स्थान को सौगात देते हुए कहा कि बिहार ही नहीं, देश के पटल पर पर्यटन स्थल के रूप में सिंहेश्वर विकसित होगा. निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की सुबह […]
मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोले बाबा की नगरी सिंहेश्वर स्थान को सौगात देते हुए कहा कि बिहार ही नहीं, देश के पटल पर पर्यटन स्थल के रूप में सिंहेश्वर विकसित होगा. निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की सुबह सिंहेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ
सिंहेश्वर मंदिर में की…
की पूजा- अर्चना की. इससे पहले मंदिर आगमन पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त जिला जज समीर कुमार झा ने सीएम का बुके प्रदान कर स्वागत किया. मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद सीएम ने शिवगंगा तालाब का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर परिसर स्थित तालाब शिवगंगा एवं मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों के सुसज्जित करने के लिए पर्यटन विभाग को योजना बना कर जल्दी काम करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि से पहले निर्माण पूरा करें. मौके पर स्थानीय प्रतिनिधियों के सिंहेश्वर में 24 फरवरी से शुरू हो रहे शिवरात्रि मेले का उद्घाटन करने की मांग को स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा कि 20 फरवरी तक पर्यटन विभाग निर्माण कार्य को पूरा कर दे तो वे महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन करने जरूर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement