10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखासन सजा, मुख्यमंत्री पहुंचेंगे कल

सीएम आगमन . सात निश्चय योजना के निरीक्षण को लेकर होगी सीएम की चेतना सभा बन रहा पंडाल, शहर में लगायी गयी होर्डिंग व रातों-रात सड़कें हो गयी चकाचक. शहर भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार है. चेतना सभा को लेकर बीएन मंडल स्टेडियम में मंच भी तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री […]

सीएम आगमन . सात निश्चय योजना के निरीक्षण को लेकर होगी सीएम की चेतना सभा

बन रहा पंडाल, शहर में लगायी गयी होर्डिंग व रातों-रात सड़कें हो गयी चकाचक.
शहर भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार है. चेतना सभा को लेकर बीएन मंडल स्टेडियम में मंच भी तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा को लेकर 16 दिसंबर को मधेपुरा आ रहे हैं.
मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सदर प्रखंड के सुखासन पंचायत में सात निश्चय योजना का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुखासन पंचायत में सात निश्चय योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. वहीं पूरा सुखासन पंचायत सज-धज कर तैयार हो रहा है. सीएम के आगमन को लेकर लोगों का उत्साह भी चरम पर है. बुधवार को लगातार जिला पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारियों द्वारा सुखासन पहुंच पूरी तैयारी का जायजा लिया गया.
सरकार के आगमन को लेकर महज दस दिनों में सुखासन की तसवीर बदल गयी है. सात निश्चय के क्रियान्वयन के कारण हर घर नल का जल, शौचालय, बिजली सहित अन्य व्यवस्था के दुरुस्त होने से लोग उत्साहित है. सरकार के आगमन के कारण ही सही लेकिन विकास की गंगा बहने से लोगों में काफी उत्साह है. सुखासन के ग्रामीण सहित आसपास के लोग मुख्यमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर शहर भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार है. चेतना सभा को लेकर बीएन मंडल स्टेडियम में मंच भी तैयार हो चुका है. पूरा शहर तोरणद्वार व बैनरों से पट चुका है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है.
सरकार के आगमन पर तैयारी में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा को लेकर 16 दिसंबर के मधेपुरा आ रहे हैं. वे सदर सदर प्रखंड के सुखासन गांव भी जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गांव में विकास योजनाओं पर तेजी से हो कार्य हो रहा है. सरकार के सात निश्चय योजना के तहत सुखासन गांव के वार्ड संख्या सात में कई योजनाएं चल रही है. जगह जगह सड़कों की पीसीसी ढलाई हो रही है. नाली का निर्माण, घर में जलापूर्ति, पानी टंकी का निर्माण सहित अन्य कार्य हो रहे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ बल्कि पंचायती रात व्यवस्था के प्रतिनिधि और पदाधिकारी-कर्मचारी सरकार के आगमन की तैयारी में जुट गये हैं.
सुखासन का एक वार्ड चकाचक, कई वार्डों में अब भी काम बाकी
सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर सात के नया नगर महादलित टोला में लोहिया स्वच्छ बिहार योजना और स्वच्छ भारत मिशन मद से 71 और वार्ड में 126 शौचालयों का निर्माण लगभग हो चुका है. सुखासन के इस महादिलत टोले में स्थित सभी घरों को विद्युतापूर्ति की जा चुकी है. कनीय अभियंता बताते हैं कि सभी घरों में मीटर लगाये जा चुके हैं
और विद्युतापूर्ति जारी है. अलग से एक ट्रांसफाॅरमर भी यहां 63 केवीए का लगाया गया है.महादलित टोले में मुख्य सड़क पूर्व से पीसीसी है जबकि गलियों की दो नई सड़कों को नाली के साथ पक्कीकरण बनाया जा रहा है. वार्डनंबर सात के महादलित टोले में एक बड़ी टंकी निर्माणाधीन है, लेकिन हर घर में चबूतरे के साथ नल की टोटी लगायी जा चुकी है और इसके लिए नाली भी बनायी जा चुकी है.
तोरण द्वार से पटा शहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधेपुरा आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह है. उनके आगमन की तैयारी को लेकर एनएच 106 व 107 पर कई तोरण द्वार बनाये गये हैं, वहीं पोस्टर लगाए गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्ग से गुजरने की सूचना पर विभिन्न चौक चौराहों पर तोरण द्वार बनाये गये हैं और पोस्टर लगाये गये हैं.
रातों-रात सड़कें हो गयी चकाचक : सरकार के आगमन का असर जिले भर में देखा जा रहा. वर्षो से लंबित योजनाओं को आनन फानन में पूर किया जा रहा है. जर्जर सड़कें रातो रात चकाचक हो रही है. कार्यालयों को सुंदर बनाने की युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है.
सफलता के लिए समीक्षा बैठक का दौर जारी : मधेपुरा. 16 दिसंबर को अपने यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सुबह दस बजे से 12 बजे तक मेडिकल कॉलेज के नये भवन, डीआरसीसी, सुखासन, कौशल विकास केंद्र व पीजीआरओ कार्यालय जायेंगे. वहीं ढाई बजे से साढे चार बजे तक बीएन मंडल स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. जबकि झल्लुबाबु सभागार में साढे चार बजे से साढ़े छह बजे तक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम के साथ चल रहे सचिव स्तर के अधिकारी के लिए जिला अतिथि गृह के अतिरिक्त होटल मिडवे में ठहरने का इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यक्रम की सफलता के लिए समीक्षा बैठक का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें