18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर की मारपीट, मामला दर्ज

मधेपुरा : प्रेमी के साथ मिलकर फौजी पति के साथ मारपीट करने के मामले में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर के अनुसार सोमवार को न्यायालय से लौट रहे एसएसबी के हैड कांस्ट्रेबल राजकुमार रंजन के साथ उसकी पत्नी स्वाति ने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट कर राशि एवं मोबाइल छीन […]

मधेपुरा : प्रेमी के साथ मिलकर फौजी पति के साथ मारपीट करने के मामले में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर के अनुसार सोमवार को न्यायालय से लौट रहे एसएसबी के हैड कांस्ट्रेबल राजकुमार रंजन के साथ उसकी पत्नी स्वाति ने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट कर राशि एवं मोबाइल छीन लिया. शोरगुल करने के बाद भीड़ का फायदा उठा कर स्वाति और मिथुन फरार हो गये. जबकि मौकाये वारदात से राहुल कुमार पकड़ा गया.

स्वाति ने राजकुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया. यह मुकदमा वाद संख्या 50/015 एवं 44/015 के तहत परिवार न्यायालय में अब भी चल रहा है. राजकुमार सोमवार को नौकरी से छुट‍्टी लेकर तारीख करने परिवार न्यायालय पहुंचा. यहां से लौटते हुए उसकी नजर जिला अतिथि गृह के सामने स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बैठी स्वाति पर पड़ी. उसके साथ उसका प्रेमी मिथुन कुमार और राहुल कुमार भी बैठे थे. वह भी चिल्ड्रेन पार्क जा पहुंचा और स्वाति से बात करने की कोशिश की.
इस पर तीनों ने राजकुमार को गाली गलौज देते हुए मारपीट भी की. राजकुमार रंजन ने इस मामले में सदर थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि राहुल कुमार ने उनसे पांच हजार रूपये छीन लिये जबकि स्वाति ने उनका मोबाइल छीन लिया. शोरगुल होने लगा और इसका फायदा उठाकर स्वाति एवं मिथुन भाग गये. राजकुमार ने कहा कि भागते मिथुन कुमार ने उसे स्वाति और उसके बीच नहीं आने की हिदायत देते हुए गोली मारने की धमकी दी. लेकिन राजकुमार ने चिल्ड्रेन पार्क में मौजूद अन्य लोगों की सहायता से राहुल कुमार को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. राजकुमार ने बताया कि स्वाति उसकी अब तक विवाहिता पत्नी है और इसके बावजूद उसका मिथुन के साथ अवैध संबंध है.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी राहुल कुमार को जेल भेज दिया गया है. वहीं स्वाति एवं मिथुन के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने जब फोन कर स्वाति को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया तो वह राहुल को अपना ममेरा भाई बता फोन स्विच ऑफ कर लिया. जबकि जांच में स्पष्ट है कि राहुल उसका ममेरा भाई नहीं है. मामले का जल्दी उदवेदन किया जायेगा.
राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, सदर थाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें