10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा ने बढ़ा दी है ठिठुरन सुबह में सड़कों पर रेंग रही हैं गाड़ियां

शाम होते ही घरों में दुबके लोग मधेपुरा : पछिया हवा ने सोमवार को दिन भर ठंड भरी चुभन का अहसास कराया. लगातार बहती ठंडी हवा के कारण दिन की धूप भी बेअसर रही. पारा तो 13 डिग्री पर स्थिर रहा लेकिन शाम होते-होते लोगों ने घर में ही दुबकने में भलायी समझी. वहीं ठंड […]

शाम होते ही घरों में दुबके लोग

मधेपुरा : पछिया हवा ने सोमवार को दिन भर ठंड भरी चुभन का अहसास कराया. लगातार बहती ठंडी हवा के कारण दिन की धूप भी बेअसर रही. पारा तो 13 डिग्री पर स्थिर रहा लेकिन शाम होते-होते लोगों ने घर में ही दुबकने में भलायी समझी. वहीं ठंड के कारण कोल्ड स्ट्रोक और कोल्ड डायरिया के प्रकोप से लोग बीमार होने लगे हैं. हवा चलते रहने के कारण कुहासा नहीं रहा लेकिन सुबह में ओस फुहारें बन कर बरस रही थी. हालांकि दोपहर बाद सूर्य निकला लेकिन शाम होते ही बादलों से आकाश भर गया. सुबह- सुबह स्कूल जाना बच्चों के लिये अब दुश्वार होने लगा है. आगंनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले नैनिहालों को ठंड अब सता रही है. न्यूनतम तापमान जहां 13 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान एक डिग्री कम हो कर 26 डिग्री हो गया.
आम जनजीवन पर बढते ढंड का सबसे अधिक असर देखा जा रहा है. खास कर गरीब तबके के लोग ठंड के कारण परेशान होने लगे है. ठंड बढने से बच्चे व बुजुर्गों के साथ-साथ आम लोगों की सेहत पर संकट के बादल अभी से मंडराने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें