अगलगी में लाखों की संपत्ति जली
Advertisement
आदर्श पंचायत में अगलगी, पांच घर जले अलाव से उड़ी चिनगारी से लगी आग
अगलगी में लाखों की संपत्ति जली मधेपुरा : सदर प्रखंड के आदर्श पंचायत बालम गढिया के श्रीपुर गांव वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की रात घूरे से लगी आग में चंदेश्वरी प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, पिंटू यादव, सुशील यादव व विद्यानंद यादव के घर पूरी तरह राख हो गये. इस अगलगी ने इन पीड़ित […]
मधेपुरा : सदर प्रखंड के आदर्श पंचायत बालम गढिया के श्रीपुर गांव वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की रात घूरे से लगी आग में चंदेश्वरी प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, पिंटू यादव, सुशील यादव व विद्यानंद यादव के घर पूरी तरह राख हो गये. इस अगलगी ने इन पीड़ित परिवारों से सब कुछ छीन लिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अंचलकर्मचारी ने स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत हर संभव सहायता मुहैया कराने की बात कही. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने बताया कि रात में अचानक आग की लपटों की गर्मी से उनकी नींद टूटी. चारो ओर हाहाकार मच गया.
आग बुझाने की कोशिश में पिंटू यादव और चंदेश्वरी यादव झुलस भी गये. इसी बीच सूचना पा कर दमकल गाड़ी भी पहुंच गयी. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक सब कुछ स्वहा हो चुका था. अब हाल यह है कि पीड़ित परिवार के पास न सिर छुपाने के लिए छत है न पहनने के लिए वस्त्र ही बचे है. केवल एक गाय और दो बकरी को छोर सब कुछ स्वहा हो गया. सामाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवारों को कोई सरकारी सहायता भी नहीं मुहैया करायी गयी थी. गांव वालों के सहयोग से पहनने लायक कुछ वस्त्र ही दिया गया था. ठंढ के इस मौसम में रात कैसे बीतेगी यह सोच कर पीड़ित परिवार परेशान था. महिलाओं की स्थिति काफी खराब थी. ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार विगत पांच वर्ष से पंजाब में मजदूरी कर सिर छुपाने लायक फूस का घर बना सके थे. हालांकि बुधवार को पीड़ित परिवार का जायजा लेने अंचल कर्मचारी के अलावा पंचायत के मुखिया अनिल अनल, पूर्व मुखिया चंदन कुमार चंचल, वार्ड सदस्य नत्थन स्वर्णकार आदि पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement