मधेपुरा : स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो-2016 का भव्य समारोह का समापन किया गया. वहीं लक्की ड्रॉ के माध्यम से आठ भाग्यशाली विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया. लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी का विजेता बने आदित्य आनंद मधेपुरा, द्वितीय पुरस्कार के विजेता बने आजाद नगर के संतोष कुमार सिन्हा जिन्होंने एलइडी टीवी प्राप्त किया. वहीं तृतीय पुरस्कार में फ्रीज के विजेता बने मो इफतेखार (सिस्टम ऑफिसर सिविल कोर्ट) चौथा पुरस्कार कुलर के विजेता बनी रूखसार प्रवीन. पांचवां पुरस्कार की विजेता मोद नौशाद ने रोटी मेकर प्राप्त किया.
सातवां पुरस्कार के विजेता कुन्दन कुमार यादव ने ब्लैंकेट जीता और आठवां पुरस्कार के विजेता नेहा बनीं जिन्होंने जूसर प्राप्त किया. इन सभी विजेताओं की घोषणा मनीष कुमार थानाध्यक्ष सदर थाना मधेपुरा एवं वार्ड पार्षद ध्यानी यादव के द्वारा दी गयी. सभी विजेताओं उनके उपहार कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद द्वारा प्रदान किया गया.