21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन उठायें ट्रेड एक्सपो का लुत्फ

राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 का आज होगा समापन मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 का मंगलवार को भव्य समापन होगा. शहरवासियों के लिए राष्ट्रीय मेले में विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री को खरीदने का आज अंतिम दिन है. पहले यह मेला 22 नवंबर को ही […]

राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 का आज होगा समापन
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 का मंगलवार को भव्य समापन होगा. शहरवासियों के लिए राष्ट्रीय मेले में विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री को खरीदने का आज अंतिम दिन है. पहले यह मेला 22 नवंबर को ही समाप्त हो जाना था. लेकिन जिला पदाधिकारी मो सोहैल मेले की तिथि बढा कर हस्तशिल्प सामग्रियों को खरीदने का मधेपुरावासियों को पर्याप्त दिया. ट्रेड एक्सपो के कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने बताया कि मंगलवार की शाम आयोजित समापन समारोह में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मेले में शिरकत कर रहे है.
वहीं समापन के दौरान शाम के आठ बजे से लक्की ड्रा होगा. लक्की ड्रा के माध्यम से आठ भाग्यशाली विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में फ्रीज, तृतीय पुरस्कार में एलइटी टीवी, चतुर्थ में कुलर, पंचम में आटा चक्की, छठा रोटी मेकर एवं सप्तम व अष्टम पुरस्कार के रूप में जूसर दिया जायेगा. मौके पर कंपनी के राकेश कुमार, चंदन कुमार, शिवम कुमार एवं राजु कुमार ने कहा कि मधेपुरा में आटा चक्की की डिमांड काफी देखी जा रही है.
लोगों को लुभा रही है कश्मिरी चादर. मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगाना, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के हस्त शिल्पी अपने सामग्रियों का स्टॉल लगाये गये है. जिनमें हरियाणा की कढाई की हुई बेट सीट एवं कश्मिरी चादर लोगों को लूभा रही थी. इसके अलावे ट्रेड एक्सपो के पंडाल में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे उच्च स्तरीय क्वालिटी की आचार महिलाओं के मन को भा रही थी.
भागलपरी सिल्क बनी लोगों की पहली पसंद. मेले में भागलपुर सिल्क तो लोगों की पहली पंसद बन गयी. यहां करीब पांच हजार वस्तुएं एक छत के नीचे बिक्री की जा रही थी. मेले में सोफासेट कवर, दीवानसेट कवर, पिलो कवर, कंबल, रज्जाइयां, परदे, नक्कासीदार फर्नीचर आदि का अलग अलग काउंटर लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के भदोही की प्रसिद्ध कालीन खरीदने की लोगों में होड़ लगी रही. ट्रेड एक्सपो के पंडाल में करीब 100 स्टॉल के अलावे फुड ऑडिटोरियम भी है. इस पंडाल में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री बिक्री के लिए रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें