मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का काम एनजीओ को सौंपने के विरोध में अस्थायी सफाइकर्मियों ने शनिवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष एनजीओ को काम सौंपने व स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्थायी सफाइकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मौके पर पुलिस ने सफाइकर्मियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. वहीं पुलिस ने पांच अस्थायी सफाइकर्मियों को हिरासत में लिया है.
Advertisement
मधेपुरा : अस्थायी सफाइकर्मियों पर लाठीचार्ज
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का काम एनजीओ को सौंपने के विरोध में अस्थायी सफाइकर्मियों ने शनिवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष एनजीओ को काम सौंपने व स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्थायी सफाइकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मौके पर पुलिस ने […]
समान वेतन के बजाय हटाने की हो रही साजिश : इससे पहले विरोध मार्च में शामिल अस्थायी कर्मियों ने कहा कि किसी भी स्थायी प्रकृति के काम को ठेकेदारी पर नहीं दिया जा सकता है. वहीं लगातार 240 दिनों तक सेवा करने के बाद उसे स्थायी करने का प्रावधान है लेकिन सफाई का काम एनजीओ को देकर देश और समाज को कमजोर करने की साजिश हो रही है.
मधेपुरा : अस्थायी सफाइकर्मियों…
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के बदले समान वेतन देने का आदेश पारित किया है. लेकिन सफाइकर्मियों को समान वेतन देने की बजाय उन्हें हटाने की साजिश की जा रही है.
तोड़फोड़ पर डीएम ने दिया लाठीचार्ज का आदेश
अस्थाई सफाइकर्मी समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान अचानक वे लोग उग्र हो गये और समाहरणालय में गंदगी फेंकने लगे. इसके बाद कार्यालय में तोड़फोड़ की व कार्यालय के शीशे तोड़ डाले. इस बीच स्थिति बिगड़ता देख डीएम ने लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. आदेश मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और सफाइकर्मियों को खदेड़ खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया.
पांच हिरासत में
सफाई का काम एनजीओ को सौंपने का विरोध
समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को खदेड़ कर पीटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement