मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलपति डाॅ विनोद कुमार का अथक प्रयास आखिरकार रंग लाया और विगत 49 दिनों से बंद विवि का ताला शनिवार की शाम खुल गया. इसके साथ ही पूरी तरह से ठप विवि का काम काज भी शुरू हो गया. विवि खुलने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षक व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. इससे पहले विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को कुलपति डाॅ विनोद कुमार की अध्यक्षता
Advertisement
49 दिनों से बंद बीएनएमयू का ताला खुला, काम-काज शुरू
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलपति डाॅ विनोद कुमार का अथक प्रयास आखिरकार रंग लाया और विगत 49 दिनों से बंद विवि का ताला शनिवार की शाम खुल गया. इसके साथ ही पूरी तरह से ठप विवि का काम काज भी शुरू हो गया. विवि खुलने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षक व कर्मचारियों […]
49 दिनों से…
में सिंडिकेट की बैठक बुलायी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्थायी कर्मियों की सेवा सामंजन को लेकर माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार को पद का उल्लेख करते हुए सकारात्मक पत्र भेजा जाये. वहीं सुरक्षा प्रहरी को छोड़ कर अस्थायी कर्मियों की सेवा सामंजन होने तक आउटसोर्सिंग की बहाली प्रक्रिया पूर्णत: निरस्त करने का निर्णय लिया. बैठक में अस्थायी कर्मियों की मांगों पर सर्वसम्मति बनने पर पूरा सदन ही उठ कर धरनास्थल की और चल पड़ा.
यह देख कर सभी भौंचक रह गये. विवि इतिहास में यह पहली बार हुआ जब बैठक की कार्यवाही को बीच में छोड़ कर पूरा सदन उठ कर हड़ताल तोड़वाने निकल गया हो. अध्यक्ष के साथ धरनास्थल पर पहुंचे सिंडिकेट सदस्यों ने कहा कि आपकी मांगों का मान लिया गया है. मौके पर विधान पार्षद सह सिंडिकेट सदस्य डाॅ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों की मांगों पर बैठक में लंबी बहस हुई. सर्वसम्मति से सिंडिकेट ने उनकी मांगों को पारित कर दिया है.
वहीं सिंडिकेट सदस्य डाॅ परमानंद यादव ने कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में कर्मचारियों के पक्ष में विवि प्रशासन राज्य सरकार व न्यायालय को पत्र प्रेषित कर रही है. वहीं अस्थायी कर्मचारियों के सेवा सामंजन होने तक आउटसोर्सिंग पर मैन पावर की बहाली स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अस्थायी कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार ने सदन की बातों पर विश्वास व्यक्त करते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.
वहीं कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा होते ही काम काज शुरू करने की अपील की. कुलसचिव के अपील पर सभी कर्मचारी कार्यालय खोलने चले गये. पुन: केंद्रीय पुस्तकालय में सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गयी. इस दौरान सीसीडीसी डा जेएन राय, कुलानुशासक डा बीएन विवेका, एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डा केपी यादव, डा अजय कुमार, डा जवाहर पासवान, डा कल्पना मिश्रा, जवाहर झा एवं विद्यानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
इतिहास में पहली बार बैठक को रोक हड़ताल समाप्त कराने धरनास्थल पर पहुंचा पूरा सदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement