कार्रवाई . दुर्गापूजा समिति व इमामबाड़ा अखाड़े पर गिरी गाज
Advertisement
कमेटियां ब्लैक लिस्टेड
कार्रवाई . दुर्गापूजा समिति व इमामबाड़ा अखाड़े पर गिरी गाज बिहारीगंज कांड में िजला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रेलवे दुर्गापूजा समिति व सगरदीना अखाड़ा समिति को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. बिहारीगंज : जिला प्रशासन द्वारा बिहारीगंज में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान हुए उपद्रव की घटना की बारिकी से पड़ताल जारी […]
बिहारीगंज कांड में िजला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रेलवे दुर्गापूजा समिति व सगरदीना अखाड़ा समिति को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
बिहारीगंज : जिला प्रशासन द्वारा बिहारीगंज में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान हुए उपद्रव की घटना की बारिकी से पड़ताल जारी है. किन कारणों से घटना उपजी व भविष्य में ऐसी स्थिति न आये इसके लिए भी कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में जहां रेलवे दुर्गा पूजा समिति को दोषी पाते हुए ब्लैक लिस्टेड किया गया, वहीं सगरदीना के अखाड़ा समिति को भी ब्लैक लिस्टेड करते हुए अगले साल से गांव में ही स्थल का चयन कर ताजिया मेला लगाने का निर्देश दिया गया है.
रेलवे दुर्गा पूजा समिति को बगैर अनुमति के ऑकेस्ट्रा आयोजन करने तथा विधि व्यवस्था की स्थिति खराब करने का दोषी पाया गया. इस समिति के मनोज यादव अध्यक्ष, राकेश सिंह उपाध्यक्ष, कैलाश यादव कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, चुन्नु चटर्जी सचिव, दीपक सिंह, अशोक स्वर्णकार, विजेंद्र यादव, स्वतंत्र तिवारी, उमेश यादव, मनोज यादव को काली सूची में डालते हुए भविष्य में दशहरा के अवसर पर कोई घटना न घटे. इस बाबत निर्देश दिया गया. यह भी कहा गया है
कि अगले वर्ष से नये सदस्यों के अगुवाई में गठित समिति द्वारा इस पर्व को मनाया जाय. वहीं सगरदीना वार्ड नंबर चार के निवासी बुद्धु शाह के नाम पर मुहर्रम जुलूस की अनुज्ञप्ति के मामले में भी जांचोपरांत प्रशासन ने पाया कि अनुज्ञप्ति शर्तों का उल्लंघन कर हथियार का प्रदर्शन करते हुए रणगाह आ गये और दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडा से प्रहार किया.
जो तनाव बढाने का कारण बना. पहले भी इस अखाड़े का आचरण सही नहीं रहा है. इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा सगरदीना समिति के अध्यक्ष इजहार अली समेत मिस्टर आलम, मो बारी, मो जैनुल, मो खब्बीर, शमसाद, जुनैद, फारूख, औरंगजैब, अनवर, नबाव, अफसर, जफीर, तसमीर को काली सूची में डाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement