अपराधी पिपराही गांव का रंजीत कुमार एवं राजा सोनवर्षा सहरसा जिला निवासी गौतम कुमार है. अपराधी रिश्ते में जीजा साला है.
Advertisement
चार अपराधी धराये सफलता. कई और मामलों का होगा खुलासा
अपराधी पिपराही गांव का रंजीत कुमार एवं राजा सोनवर्षा सहरसा जिला निवासी गौतम कुमार है. अपराधी रिश्ते में जीजा साला है. गम्हरिया(मधेपुरा) : जीजा साला अपने गिरोह के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पिछले कुछ दिनों से गम्हरिया सहित आस पास के इलाके में इनका आतंक सर चढ़ कर बोल […]
गम्हरिया(मधेपुरा) : जीजा साला अपने गिरोह के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पिछले कुछ दिनों से गम्हरिया सहित आस पास के इलाके में इनका आतंक सर चढ़ कर बोल रहा था.
बुधवार की देर रात गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश द्वारा गिरफ्तारी के बाद दोनों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कई मामलों का खुलासा होना है. प्राप्त सामाचार के अनुसार 12 अक्तूबर सुबह चार बजे गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही अंतर्गत दंडारी से पश्चिम की ओर आने वाली बीच रोड के पास पुलिया पर पूर्व से घात लगाये हुए तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. चार बजे सुबह में सिरसिया मेला से जागरण का प्रोग्राम देख कर घर वापस आ रहे सुदर्शन कुमार को मारपीट कर मोबाइल चेन, 12 सौ रुपये छीन लिया.
इस बात की सूचना गम्हरिया थाना को दी गयी.
गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने 24 घंटों में लूट कांड के अपराधी को पकड़ कर जेल भेज दिया. अपराधी पिपराही गांव के रंजीत कुमार एवं राजा सोनवर्षा सहरसा जिला निवासी गौतम कुमार है. अपराधी रिश्ते में जीजा साला है. पिपराही के अजय कुमार, छोटू कुमार ने लूट की घटना अंजाम दिया. इनसे मिली जानकारी के आधार पर समान बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों से कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुए है. इसके आधार पर कई अन्य मामलों का भी उद्भेदन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement