17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकालय में चलता है निजी स्कूल

खाली कराने गये ग्रामीण स्कूल संचालक पर भड़के आलमनगर : प्रखंड स्तरीय विद्याकर शारदा पुस्तकालय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार आलमनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों पुस्तकालय पहुंचे और पुस्तकालय भवन में चला रहे निजी विद्यालय के संचालक को खाली करने को कहा. इस पर […]

खाली कराने गये ग्रामीण स्कूल संचालक पर भड़के

आलमनगर : प्रखंड स्तरीय विद्याकर शारदा पुस्तकालय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार आलमनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों पुस्तकालय पहुंचे और पुस्तकालय भवन में चला रहे निजी विद्यालय के संचालक को खाली करने को कहा. इस पर संचालक ने कहा कि हमें पुस्तकालय खाली करने में कोई गुरैज नहीं है. परंतु पुस्तकालय का मरम्मत में लगा हुआ राशि मुझे वापस दें अथवा पुस्कालय कमेटी से वापस करवा दें. जिस पर ग्रामीण और भड़क गया पुस्तकालय में रखे बुक एवं स्टेशनी का हिसाब भी देने को कहने लगे. दोनों में बहस हो गयी. लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. परंतु आज तक खाली करवाने को लेकर कोई कारवाई नहीं किया.
गौरतलब हो कि पुस्तकालय की स्थापना 1938-39 में हुई थी. यह पुस्तकालय कांग्रेसी मंत्री विद्याकर कवि के निधन के उपरांत श्राद्धकर्म में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दूबे श्राद्यकर्म में शामिल होने आलमनगर आये थे.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री दुबे ने बिद्याकर शारदा पुस्तकालय का शिलान्यास किया था. निजी विद्यालय में भाड़े पर चलाया जायेगा. वहीं स्थानीय अनील सिंह, सुबोध साह, पूर्व उपमुखिया सुबोध ठाकुर, अनील महाराज, मुन्ना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर साह, रिंटू कुमार प्रिंस, राकेश कुमार पटेल, कालीचरण चौधरी, रमेश सिंह, रूजील शर्मा, जनार्दन साह, बिहारी मंडल, अवलेश कुमार, नीरज सिंह सहित सेकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें