एनडीए करता रहेगा संघर्ष उदाकिशुनगंज . भाजपा नेता गणगण चौधरी रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद भाजपा के हार को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की मनमानी और स्थानीय कार्यकर्ताओं का दोरंगी नीति भाजपा के हार का कारण बनी है. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंदन सिंह का काफी देर से टिकट फाइनल होना भी इस विधान सभा क्षेत्र में हार का प्रमुख कारण रहा. भाजपा नेता ने कहा कि मधेपुरा जिले के सभी चार विधान सभा क्षेत्रों में एनडीए का वोट बैंक अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है. विकास पुरूष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोसी की जनता गोलबंद है. आने वाले समय में जनता की समस्या और विकास के मुद्दे को लेकर एनडीए सड़क से सदन तक संघर्ष करता रहेगा. इस मौके पर लडडू मेहता, डा मुकेश, उप सरपंच नवकांत झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. महागंठबंधन की जीत पर हर्षउदाकिशुनगंज . महागंठबंधन की जीत और कोसी क्षेत्र के तीन तीन विजयी प्रत्याशियों को नीतीश सरकार के मंत्री मंडल में स्थान मिलने पर पूर्व जिप अध्यक्षा सह राजद की प्रदेश नेत्री सुनीला देवी ने हर्ष जताया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कोसी के हर गांव, हर घर से वाकीफ हैं. वर्तमान नीतीश सरकार के कार्यकाल में कोसी का संपूर्ण विकास होगा. मौके पर राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि मधेपुरा के विधायक प्रो चंद्रशेखर के आपदा मंत्री बनने से आपदा पीडि़त इलाकों के चहूंमुखी विकास की उम्मीद जगी है. मजदूर संघ ने जताया हर्ष मधेपुरा. जिला मजदूर राजमिस्त्री समन्वयक संघ के अध्यक्ष सीताराम पंडित ने नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि लालू जी और नीतीश कुमार गरीबों के मसीहा के तौर पर जाने जाते है. इनके शासन काल में मजदूरों का समुचित विकास होगा.
लेटेस्ट वीडियो
एनडीए करता रहेगा संघर्ष
एनडीए करता रहेगा संघर्ष उदाकिशुनगंज . भाजपा नेता गणगण चौधरी रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद भाजपा के हार को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की मनमानी और स्थानीय कार्यकर्ताओं का दोरंगी नीति भाजपा के हार का कारण बनी है. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंदन सिंह का […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
