21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह पूर्व धारदार हथियार से 50 वर्षीय बेचन को किया घायल, पटना में इलाज के दौरान मौत, शव पहुंचा गांव

पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

बिहारीगंज थाना क्षेत्र बीड़ी दवैल गांव में 23 नवंबर की रात्रि दस बजे 50 वर्षीय बेचन मुखिया पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. उसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक अधेड़ बीडी दवैल गांव वार्ड संख्या आठ निवासी 50 वर्षीय बेचन मुखिया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मृतक के पुत्री रंजन देवी ने बताया कि सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं उन्होंने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई की मेरे पिता को गांव के तीन लोगों मुजाहीर, इरफान,नूर आलम के द्वारा तेज़ धारदार हथियारों से राशि में हमला कर बुरी तरह घायल कर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया. सोमवार लगभग पांच बजे दवैल गांव मृतक का शव घर पहुंचा ही गांव में पसरा सनटा. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हुई आवेदन पर कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel