शंकरपुर . जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी गुमेश सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी. लंबे समय से वह फरार चल रहा था. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार व भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार के नेतृत्व में दोनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड-12 निवासी शातिर अपराधी गुमेश सरदार (50) भतनी थाना क्षेत्र के बलुआहा से गिरफ्तार किया. गुमेश सरदार के खिलाफ शंकरपुर व मधेपुरा थाना में डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व संगठित गिरोह संचालन जैसे गंभीर धाराओं के तहत कई कांड दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एएसपी ने बताया कि यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर सीमावर्ती जिलों व नेपाल में जाकर छिप जाता था. गिरफ्तार बदमाश गुमेश सरदार पर 2002 से लेकर 2025 तक नौ आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें डकैती, चोरी, जालसाजी, हत्या का प्रयास व अन्य मामले शामिल हैं. छापेमारी टीम में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार तथा शंकरपुर व भतनी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. एएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

