14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण में घटिया ईंट लगाने का विरोध, ग्रामीणों ने किया काम बंद

मुरलीगंज : प्रखंड के गंगापुर पंचायत में ग्रामीणों ने पुल निर्माण एजेंसी पर पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस स्टेट हाइवे से होकर भेलाही, हनुमानपट्टी, गंगापुर, रमनी को जोड़ने वाली सड़क में स्मार्ट इंडिया प्रणाली के द्वारा निर्माण की जा रही पुल में घटिया किस्म के ईट, बालू व सीमेंट का लगातार […]

मुरलीगंज : प्रखंड के गंगापुर पंचायत में ग्रामीणों ने पुल निर्माण एजेंसी पर पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस स्टेट हाइवे से होकर भेलाही, हनुमानपट्टी, गंगापुर, रमनी को जोड़ने वाली सड़क में स्मार्ट इंडिया प्रणाली के द्वारा निर्माण की जा रही पुल में घटिया किस्म के ईट, बालू व सीमेंट का लगातार प्रयोग किया जा रहा था. इसे देख आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को काम रोक दिया था.

स्थल पर कार्य कर रहे कर्मियों ने गलती से ईंट लगने की बात कही और आगे ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण वहां से चले गये. लेकिन पुल निर्माण एजेंसी ने रात में ही और घटिया किस्म की ईंट मंगाकर उसे रात में जोड़ कर पुल के किनारे मिट्टी डाल दिया.

सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि घटिया ईंट हटाने के बजाय रात में जोड़ कर मिट्टी डाल दिया गया है तो ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह से ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध कर कार्य को बंद करवा दिया. कार्य का विरोध करने वालों में सिंटू यादव, मुकेश यादव, बौआ यादव, गुलटेन कुमार, कृष्ण कुमार, सिकेंद्र यादव, प्रभु राम, गौरव कुमार, भिखन यादव, विकास कुमार, अनिल साह, अमित कुमार, आशीष कुमार, मो जानु, मनीष कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें