फोटो – 16 से 19 तक कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराजिले का घैलाढ़ प्रखंड कई आधारभूत समस्या से जूझ रहा है, लेकिन सबसे ज्वलंत समस्या बिजली की है. प्रखंड में बिजली नहीं है. बीपीएल परिवारों के घर को जगमगाने की योजना राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन के तहत झिटकिया पंचायत में कुछ जगहों पर बिजली के खंभे लगाये गये. एक – दो गांवों में बिजली लगाने के बाद मामला समाप्त हो गया. पंचायत के जयपुरा, पश्चिमी लक्ष्मीणियां, राम टोला, मोरकाही, पथराहा में तो कभी बिजली आयी ही नहीं. वहीं बेलौखड़ी, झिटकिया, पथराहा, बनचौलहा में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली सेवा वर्षों से ठप है. प्रमुख ने कहाप्रखंड में बिजली के लिए कई बार विधायक व सांसद से मिल चुके हैं. बलुआहा पावर ग्रिड का कार्य ठप है. बिजली का खंभा भी लगाया गया था, वह भी उखाड़ा जा रहा है.रंजू देवी, प्रखंड प्रमुख, घैलाढ़ कहते हैं मुखियापंचायत में बिजली सुविधा के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन विभाग से बात करने का कोई फायदा नहीं. खुद मेरे गांव में भी बिजली नहीं है. अशोक कुमार, मुखिया, झिटकिया पंचायत ग्रामीणों ने कहा हमलोग बचपन से युवा हो गये, लेकिन अभी तक प्रखंड में बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं.बैजनाथ कुमार, ग्रामीण, झिटकिया पंचायत प्रखंड में पावर ग्रिड बनाने की शुरुआत चार साल पहले की गयी थी लेकिन कछुआ चाल में कार्य चल रहा है.चंदन कुमार, ग्रामीण, झिटकिया पंचायत कई बार धरना व प्रदर्शन कर चुके है. आश्वासन तो मिल जाता है, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.पप्पू, ग्रामीण, झिटकिया पंचायत
लेटेस्ट वीडियो
बिजली के लिए तरस रहा है घैलाढ़ प्रखंड
फोटो – 16 से 19 तक कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराजिले का घैलाढ़ प्रखंड कई आधारभूत समस्या से जूझ रहा है, लेकिन सबसे ज्वलंत समस्या बिजली की है. प्रखंड में बिजली नहीं है. बीपीएल परिवारों के घर को जगमगाने की योजना राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन के तहत झिटकिया पंचायत में कुछ जगहों पर बिजली के खंभे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
