मधेपुरा.
सदर प्रखंड क्षेत्र में भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुवाहा वार्ड नंबर छह में रविवार की रात चोरी की घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है. इस सनसनीखेज वारदात में अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुये भारी नुकसान पहुंचाया है.जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर करीब 14.7 किग्रा के अष्ट धातु से बनी बेशकीमती हनुमान की मूर्ति, मंदिर का घंटा, दानपेटी एवं पूजा-सामग्री चोरी कर ली. सोमवार की सुबह जब यह खबर इलाके में फैली, तो लोगों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गये एवं घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुये हंगामा किया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि महज चोरी नहीं है, बल्कि यह इलाके में फल-फूल रहे नशीले पदार्थों के काले कारोबार का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इन नशा तस्करों का जमावड़ा काफी बढ़ गया है एवं रातभर रास्ते पर संदिग्ध लोगों का घुसपैठ जारी रहता है. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मंदिर से महज 15 मीटर की दूरी पर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है. इतना ही नहीं, कुछ ही दिनों पहले पास के सरकारी स्कूल से लाउडस्पीकर चोरी होने की घटना भी सामने आई थी, जिसने इलाके में दहशत और अधिक फैला दी है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मंदिर के बगल वाले खेत से एक बक्सा भी बरामद किया है, जो संभवतः चोरी का सामान हो सकता है. इस मामले को लेकर एएसपी प्रविंद्र भारती ने कहा कि जांच को तेज करने के लिए डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. पुलिस शीघ्र ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लेगी. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चिंता एवं आक्रोश व्याप्त है. सभी ने कहा नशा तस्करों एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने एवं नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे इलाके में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित एवं असुरक्षित महसूस करेंगे. लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं. लोगों ने कहा समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो अपराधियों का हौसला और बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

