खैरा : बड़ीबाग-खैरा मुख्य पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मथुरा शर्मा अपने किसी काम से अपनी साइकिल पर सवार होकर बड़ीबाग की दिशा में जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और उसने साइकिल सवार मथुरा शर्मा को सीधी टक्कर मार दी.
घटना इतनी जबर्दस्त थी कि मथुरा शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि मृत मथुरा यादव पेशे से किसान थे तथा बहुत ही सामाजिक प्रवृत्ति के इंसान थे.