शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार स्थित मध्य विद्यालय शंकरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चार जनवरी को मधेपुरा के आगमन को लेकर सिंहेश्वर, कुमारखंड व शंकरपुर के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार ने की. बैठक में स्थानीय विधायक सह अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डा रमेश ऋषिदेव ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि चार जनवरी को सिंहेश्वर में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लें.
मौके पर कुमारखंड जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, सिंहेश्वर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार मंडल, विष्णु फौजी, नरेश साह, प्रमोद, मो ईसा, प्रखंड युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड छात्र अध्यक्ष पिंटू कुमार, सेवा दल प्रखंड अध्यक्ष संजन कुमार, महादलित प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर सादा, मीडिया प्रभारी अशोक ठाकुर, वरिष्ठ नेता छेदी प्रसाद यादव, नरेश कुमार, सुरेश यादव, सुरेंद्र मेहता, जगदेव यादव, उपेंद्र दास, रामचंद्र साह, मौजीलाल यादव, संतोष रजक, बालदेव ऋषिदेव, महेंद्र ऋषिदेव, भोगीलाल राम, मुन्ना मेहता, विजय कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.