छात्र राजद ने मानव शृंखला बनाकर जताया िवरोध, कहा
Advertisement
लालू के साथ हुए अन्याय का प्रतिकार करेगी आम जनता
छात्र राजद ने मानव शृंखला बनाकर जताया िवरोध, कहा मधेपुरा : छात्र राजद के सोनू यादव ने कहा कि गरीबों के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दोहरी नीति अपनाते हुए कोर्ट ने दोषी ठहराया है. उसके खिलाफ न्याय दिलाने के लिए छात्र युवाओं के द्वारा मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण ढंग […]
मधेपुरा : छात्र राजद के सोनू यादव ने कहा कि गरीबों के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दोहरी नीति अपनाते हुए कोर्ट ने दोषी ठहराया है. उसके खिलाफ न्याय दिलाने के लिए छात्र युवाओं के द्वारा मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से न्याय की मांग की गयी. मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव ने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार के साजिश के द्वारा अगड़े को रिहाई और पिछड़ा के बेटा को फंसाया गया है, लेकिन जनता सब देख रही है. जनता के कोर्ट में हमारे नेता को न्याय मिलेगा.
सृजन के आरोपी घूम रहे हैं खुला, लालू को किया जा रहा है प्रताड़ित
छात्र नेताओं ने कहा लालू यादव द्वारा चारा घोटाला के मामले में एफआइआर दर्ज कराया गया, लेकिन उन्हीं को साजिश करके आरोपी बना दिया गया. बिहार में एक हजार करोड़ के सृजन घोटाला किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के राज्य में सरकारी राशि को सरकारी बैंक खाता में जमा करने के बाद अवैध रूप से साजिश के तहत सृजन के खाते में भेजा जाता रहा, लेकिन इस मामले में अब तक इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवि महासचिव राजेश टाइगर ने कहा कि लालू जी ने अपने शासनकाल में पिछड़ों की लड़ाई जो लड़ने का काम किया उसी का सामंतवादी लोग बदला ले रहे हैं .
मौके पर युवा राजद जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, विवि प्रधान महासचिव जापानी यादव, जिला प्रधान महासचिव रूपेश यादव, सचिव बिट्टू, विवि अध्यक्ष संजीव कुमार, विवि सचिव विकास, दरोगा जी, जयकांत जी, विवि सचिव कुमार यादव, नवनीत यादव, राजदीप, धीरेंद्र, मणिकांत, प्रशांत, संजय सम्राट, श्वेत सुमन, अंकु, रजनीश, सुशांत, शिवम, प्रभाष, अभिलाषा, विद्ययासागर, मो दिलशाद, मो शमीम, समीर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement