पुिलस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
Advertisement
मुरलीगंज के वार्ड-13 के छह घरों में लाखों की चोरी
पुिलस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू मुरलीगंज: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 एनएच 107 के किनारे बसा रहिका टोला में शनिवार कि रात चोरों ने लगातार छह घरों में चोरों ने चोरी की घटना काअ अंजाम दिया. छह घरों में चोरी की घटना सामने आने पर मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी रामबाबू […]
मुरलीगंज: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 एनएच 107 के किनारे बसा रहिका टोला में शनिवार कि रात चोरों ने लगातार छह घरों में चोरों ने चोरी की घटना काअ अंजाम दिया. छह घरों में चोरी की घटना सामने आने पर मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से चोरी गये समाना, और पास के खेतों में टूटे पड़े बक्सों को देखा एवं घटना की जांच पड़ताल शुरू की.
चोरी की इस घटना में स्थानीय वार्ड नंबर 13 निवासी रामचंद्र यादव के घर से पैसे सोने की बाली चांदी का पायल, चांदी की चेन, सोने की चक्ती सोने का सुई, और चांदी का कीया जो बक्से में रखा था चोर लेकर चलते बने.
वहीं गुलाबचंद यादव के यहां से कुछ नगद व सोने का टोप पायल, चांदी की चेन, और सोने की बाली, लेकर चलते बने वही मुनिया देवी के यहां से नगद 2500 नगद पायल सोने का टॉप वाली चांदी का चैन एवं जरूरी कागजात लेते चले. घटना में जय कुमार यादव जो जो पतरघट प्रखंड कार्यालय में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं उनके पास प्रखंड के कुछ कागजात और एमबी बुक थे.
इनमें से तीन एमबी बुक को चोर ले जाने की बात बता रहे हैं एवं पायल और टॉप भी गायब होने की बात बताई. रामदेव राय के यहां से भी चांदी की पायल वर्तन कपड़ा और 4200 चोरी होने की बात बतायी गयी. राम कुमार यादव के चांदी की चेन पायल और 500 नगद जो बक्से में पढ़े थे. चोरों द्वारा चुराये गए मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि हम जांच पड़ताल कर रहे हैं आवेदन दिया जा रहा है. लेकिन इतने घरों में एक साथ चोरी हुई और किसी को भनक तक ना लगी जांच का विषय है. जांचोपरांत मामले में कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement