मधेपुरा : मधेपुरा से उदाकिशुनगंज तक सड़क चलने लायक नहीं है. धूल व मिट्टी कोहरे का रूप ले लेती है. आलम यह होता है कि इस रोड पर चलना मुहाल हो जाता है. सड़क तोड़ तो दिया गया है, लेकिन समतल नहीं किया जा सका है. हालांकि एनएच 106 सड़क की निर्माण कार्य चल रही है, लेकिन कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मधेपुरा कोई भी वाहन चालक उदाकिशुनगंज तक सफर करते है, तो वे अपने जान हथेली पर रख कर करते है.
क्योंकि निर्माण कंपनी के द्वारा जहां कुछ किमी तक सड़क ठीक भी था तो उसे तोड़ दिया गया है. इससे सड़क जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क का आलम यह है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. भर्राही के कुछ आगे से लेकर पस्तपार तक पहुंचना किला फतह करने जैसा है.
थोड़ी सी हवा चल जाये तो धूल के कारण दिन में अंधेरा हो जाता है. सड़क निर्माण के कारण जगह जगह पुलिया का गड्ढा गोदा गया है, लेकिन वाहनों के आवागमन के लिए बगल से जो रास्ता निकाला गया वह पूर्णरूप से नीचे दब गया है. थोड़ी सी बारिश में घुटना भर पानी लग जाता है. हर वक्त दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.