21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar crime: इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ बना दिया पॉकेटमार, गर्लफ्रेंड को Gold चैन दिलाने के लिए आशिक बना चोर धराया

सीवान (siwan news) में प्रेमिका को सोने की चेन दिलाने के लिए एक आशिक पॉकेटमार बन गया. आरोपी प्रेमी युवक तितर बाजार में एक व्यक्ति के पॉकेट पर हाथ साफ कर रहा था. इसी दौरान वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आशिक पॉकेटमार की भीड़ ने जमकर खातिरदारी की.

पटना/सीवान: ‘इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया… वर्ना हम भी आदमी थे काम के’… मिर्ज़ा ग़ालिब की ये मशहूर पंक्तियां तो आपने जरूर सुनी होगी. ताजा मामला इसी लाइन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सीवान में प्रेमिका को सोने की चेन देने की चाहत में एक आशिक पॉकेटमार बन गया. प्रेमिका को सोने की चैन दिलाने के लिए आरोपी प्रेमी युवक तितर बाजार में एक व्यक्ति के पॉकेट पर हाथ साफ कर रहा था. इसी दौरान वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आशिक पॉकेटमार की भीड़ ने जमकर खातिरदारी की. इस दौरान आशिक पॉकेटमार प्रेमी ने लोगों के पैरों पर गिरकर गिड़गिरा कर माफी तक मांगी. लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी.

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए कर रहा था पॉकेटमारी

मामला सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के तितर बाजार के बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है बैंक ऑफ इंडिया से कैश निकासी करके लौट रहे एक युवक की पॉकेट पर हाथ साफ करते पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. आरोपी युवक बार-बार लोगों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा था. लेकिन लोगों ने उसे जमकर सबक सिखाया. इस दौरान उसने पूछताछ में बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड अपने बर्थडे पर सोने की चेन की डिमांड कर रही थी. उसको सोने की चैन देने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. प्रेमिका की चाहत को पूरी करने के लिए वह ट्रेन में पॉकेटमारी करने लगा.

पटना से पहुंचा था सीवान

आरोपी आशिक ने बताया कि वह ट्रेन में पॉकेटमारी करते-करते पटना से सीवान पहुंच गया. सीवान पहुंचने से पहले उसने ट्रेन में कई लोगों के पॉकेट पर हाथ साफ कर दिया और करीब 9 हजार रुपए जमा कर लिए थे. ट्रेन पर वह एक और पॉकेट पर हाथ साफ कर रहा था इस दौरान वह लोगों की नजर में आ गया, तब वह वहां से किसी तरह भागा था. इसके बाद वह सीवान के तितर बाजार पहुंच गया. यहां एक युवक को बैंक से पैसे लेकर निकलते देखा तो खुद पर काबू नहीं रख पाया और पॉकेटमारी की कोशिश करने लगा तो लोगों ने पकड़ लिया.

पटना का रहने वाला है युवक

लोगों की पकड़ में आने के बाद जिसने जैसे चाहा वैसे आरोपी प्रेमी पॉकेटमार की खातिरदारी की. लोगों ने लात घूसे-बरसाकर उसे लहुलुहान कर दिया था. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाया और उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पटना के राजा बाजार के वार्ड संख्या-1 निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel