17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 80 पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, दिल्ली से बेटा आने में हुआ लाचार तो ग्रामिणों ने किया अंतिम संस्कार

सफियाबाद- बरियारपुर मुख्यमार्ग एनएच 80 पर चंदनपुरा के समीप सोमवार को एक बाइक की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक सवार वहां से भाग निकला.घायल वृद्ध को गांव के मुखिया और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर वृद्ध की मौत से उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि दो पुत्र का पिता होने के बाद भी मृतक वृद्ध को लॉकडाउन के कारण अपने पुत्र के हाथों मुखाग्नि नसीब नहीं हो सका.

सफियाबाद- बरियारपुर मुख्यमार्ग एनएच 80 पर चंदनपुरा के समीप सोमवार को एक बाइक की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक सवार वहां से भाग निकला.घायल वृद्ध को गांव के मुखिया और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर वृद्ध की मौत से उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि दो पुत्र का पिता होने के बाद भी मृतक वृद्ध को लॉकडाउन के कारण अपने पुत्र के हाथों मुखाग्नि नसीब नहीं हो सका.क्योंकि मृतक के दोनों पुत्र दिल्ली में रहकर काम करते हैं और लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ पाये.

बताया जाता है कि चंदनपुरा निवासी 55 वर्षीय पृथ्वीराज सोमवार को रसोई गैस का चिट्ठा कटवाने साइकिल से सफियाबाद जा रहे थे. जैसे ही वे गांव से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग पर बने हनुमान मंदिर के पास पहुंचे. तभी सफियाबाद की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बुलेट वाहन ने उसे सामने से आकर टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में उसके सर, हाथ और पैर में काफी चोटें आई. वहीं घटना के बाद बुलेट सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मुखिया चंद्रेशखर सिंह और गांव के अन्य लोगों द्वारा वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.

वहीं वृद्ध की मौत से उसकी पत्नी के चित्कार से सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए.मृतक वृद्ध की पत्नी मीणा देवी ने बताया कि उसे दो पुत्र मणीकांत और जयकांत हैं. जो दिल्ली में रहकर कमाता है. वहीं वृद्ध पृथ्वी राज और मीणा देवी गांव में ही रहकर खेती करती हैं. मीणा देवी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उसके दोनों पुत्र दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ फंसे है. जिसके कारण वे अपने पिता के शव को भी मुखाग्नि नहीं दे पाएंगे.इससे ज्यादा दु:ख की बात एक पिता के लिए और कुछ नहीं हो सकता. वहीं गांव के मुखिया ने बताया कि घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया है. जबकि वृद्ध की मौत के बाद उसके द्वारा थाने को सूचना दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें