11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LJP को करारा झटका, JDU में केशव सिंह समेत कई दिग्गज नेता, चिराग पासवान को बताया ‘ठगों की पार्टी’ का लीडर

Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में करारी हार झेल चुके चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी लोजपा के लिए गुरुवार का दिन झटके से कम नहीं रहा. सत्ताधारी पार्टी जदयू के मिलन समारोह (JDU Milan Samaroh) में लोजपा से बगावत के बाद बाहर निकाले गए केशव सिंह (Keshav Singh) ने नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया.

Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में करारी हार झेल चुके चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी लोजपा के लिए गुरुवार का दिन झटके से कम नहीं रहा. सत्ताधारी पार्टी जदयू के मिलन समारोह (JDU Milan Samaroh) में लोजपा से बगावत के बाद बाहर निकाले गए केशव सिंह (Keshav Singh) ने नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया. केशव सिंह के अलावा लोजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी में शामिल हुए. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Also Read: बिहार के आरक्षण फॉर्मूले को केंद्र में भी लागू कराना चाहते हैं नीतीश कुमार, जाति आधारित जनगणना के बताये ये फायदे…
चिराग पर रामनाथ पासवान के गंभीर आरोप

मिलन समारोह में जेडीयू का दामन थामने वाले दिग्गज नेता रामनाथ रमन पासवान ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप भी मढ़ दिए. रामनाथ रमन पासवान ने चिराग पासवान को ठग करार दे डाला. चिराग पासवान से सवाल किया कि जिस नेता ने बिहार में जन्म नहीं लिया है, उनको बिहार के बारे में कितनी जानकारी होगी? चिराग पासवान ने पार्टी के पूर्व सुप्रीमो रामविलास पासवान को अस्पताल में बंधक बनाकर रखा था. अगर मामले की जांच हुई तो लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने लोजपा को ठगों की पार्टी करार दिया.

Also Read: कोसी से पटना के बीच शानदार सफर का मजा, नीतीश सरकार की इस योजना से सात जिलों को मिलने वाला है फायदा
भव्य तरीके से मनेगा सीएम नीतीश का बर्थडे

जेडीयू मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिक्र किया कि बिहार के विकास मॉडल को स्वीकार किया जा रहा है. आने वाले 1 मार्च को सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन है. इसे भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा. दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद लोजपा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी के भीतर सिर-फुटौव्वल का नजारा देखने को मिल रहा था. केशव सिंह ने खुद चिराग पासवान पर तीखे हमले किए थे. इसके बाद चिराग पासवान ने केशव सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब, केशव सिंह समेत लोजपा के कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता जेडीयू में आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें