19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब का सेवन बहुत ज्यादा, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों को छोड़ा पीछे, सरकारी रिपोर्ट में खुलासा

Liquor Ban in Bihar: बिहार में भले ही साढ़े चार साल से शराबबंदी हो लेकिन यहां के पुरुष जमकर शराब पीते हैं. सरकारी रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. आंकड़े बताते हैं कि बिहार के पुरुष शराब पीने में अभी भी महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से आगे हैं.

Liquor Ban in Bihar: बिहार में भले ही साढ़े चार साल से शराबबंदी हो लेकिन यहां के पुरुष जमकर शराब पीते हैं. सरकारी रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. आंकड़े बताते हैं कि बिहार के पुरुष शराब पीने में अभी भी महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से आगे हैं.नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस) के आंकड़े बताते हैं कि अगर महाराष्ट्र और बिहार की तुलना करें तो शराबबंदी के बावजूद नशासेवन में बिहार के लोगों का प्रतिशत महाराष्ट्र के लोगों के मुकाबले ज्यादा है.

ये खुलासे एनएफएचएस 2019-20 (NFHS Report) के आंकड़े से हुए हैं. ये आंकड़े हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. टीओआई के मुताबिक, एनएफएचएस ने शराब के सेवन को लेकर 15 साल से ऊपर के पुरुषों का आंकड़ा दिया है. बिहार के ग्रामीण इलाकों में 14.05 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. जबकि शहरी इलाकों में 15.8 फीसदी लोग शराब का उपयोग करते हैं.

हैरान करने वाले आंकड़े 

पूरे बिहार में ये आंकड़ा 15.5 फीसदी है. यह आकंड़ा इसलिए हैरान करता है क्योंकि बिहार बीते साढे चार साल से शराबबंदी कानून लागू है. शराब सेवन के कारण 6 हजार से ज्यादा लोग जेल में हैं. महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 14.7 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं. जबकि बिहार के शहरी इलाकों में 15.8 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं. महाराष्ट्र में शराब का सेवन करने वाले 15 साल से ऊपर के पुरुषों की संख्या 13.9 फीसदी है, जबकि बिहार में ये आंकड़ा 15.5 फीसदी है.

Also Read: Liquor Ban in Bihar: क्या बिहार में खत्म किया जा सकता है शराबबंदी कानून? सीएम नीतीश से कांग्रेस नेता की मांग पर मचा सियासी संग्राम

इस रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीने के मामले में तेलंगाना गोवा से आगे है. तेलंगाना में 43.3 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं. हालांकि, पिछले सर्वे के मुकाबले यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या शराब पीने वालों की संख्या में कोई बदलाव आया है या नहीं. 2015-16 के सर्वे में 15-49 वर्ष के लोगों का सर्वे किया गया था जबकि नए सर्वे में 15 साल से ऊपर के सभी लोगों को शामिल किया गया है.

चिंता की बात

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में शराब की तुलना में तंबाकू का सेवन सबसे ज्यादा है. तंबाकू उत्पादों पर इसे खाने के कारण कैंसर के विज्ञापन के बाद भी लोगों में इसकी जबरदस्त लत है. उत्तरपूर्वी राज्य में महिलाओं और पुरुषों में सबसे ज्यादा तंबाकू का सेवन किया जाता है. मिजोरम में सबसे ज्यादा 77.8 फीसदी पुरुष तंबाकू चबाते हैं जबकि 65 प्रतिशत महिलाओं में इसकी आदत है. सबके कम तंबाकू का सेवन दक्षिणी राज्य केरल में होता है यहां महज 17 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें