27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी व तेज प्रताप के साथ लालू यादव पहुंचे अपने गांव, 7 साल बाद आए राजद सुप्रीमो तो उत्सव जैसा दिखा माहौल

राजद सुप्रीमो लालू यादव परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया पहुंचे. अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके लालू यादव अपने गांव पहुंचे. वहीं हथुआ एसडीपीओ जिस तरह राजद सुप्रीमो की खातिरदारी में लगे रहे वो चर्चा का विषय बना रहा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार की सुबह बारिश के बीच पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पुत्र वन पर्यावरण व जलवायु विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे पहुंचे. जहां मां सिंहासनी का वैदिक मंत्रों के बीच पूजा -अर्चना उन्होंने किया. मां को नारियल, चुनरी चढ़ाने के बाद परिक्रमा कर शक्ति, सुख, आरोग्य, शांति व समृद्धि की याचना किये. 2024 में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत की कामना उन्होंने की. इस दौरान मंदिर के प्रशासनिक पुजारी पं हरेंद्र पांडेय व मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय ने लालू प्रसाद को पूजा कराने के बाद उनके हाथों में कलेवा बांधी. उसके बाद लालू अपने स्पेशल बस से मीरगंज पहुंचे.

लालू यादव ने अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

मीरगंज में लालू यादव ने अपनी मां मरछिया देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी. उसके बाद राजद प्रमुख फुलवरिया पहुंचे. जहां पंच मंदिर में जाकर महादेव का जलाभिषेक उन्होंने किया. मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की विधिवत पूजा की. मंदिर परिसर में दो पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी ग्रामीणों को दिलाया. उसके बाद अपने घर पहुंचे. सात साल बाद घर पहुंचकर लालू यादव ने कुलदेवी की पूजा की. इस दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. सात साल बाद आये लालू प्रसाद को देखने के लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की भारी भीड लगी रही. अपने परिचितों को बुला-बुला कर हालचाल पूछे. गांव में सभी लोगाें को एक जुट रहने की सलाह भी दिये.

गोपालगंज में राबड़ी देवी ने कहा..

फुलवरिया में लालू प्रसाद के साथ ससुराल पहुंचीं राबड़ी देवी ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग कभी भी भाजपा से डरते नहीं है. सीबीआइ के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लालू प्रसाद की जामानत रद्द करने के लिए दिये गये अपील पर राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा से डरने वाले नहीं है. भाजपा के लोग डराने की कोशिश कर रहे. हमे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है. हमलोग लडाकू है. हमलोग डरने वाले नहीं है. देश भर के नेता इकठ्ठा हुए है. हम लोग मिलकर लड़ेंगे. जनता जो चाहेगा वहीं होगा. जनता तो चाहेंगे तो विधायक, एमपी, सीएम व पीएम बनाते है. जनता के भाजपा को समझ चुकी है. 2024 के चुनाव में भाजपा को उखाड़कर देश से भगा देगी.

हथुआ एसडीपीओ लालू को लगाये रहे छाता

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, वन पर्यावरण व जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ गोपालगंज पहुंचे थे. वर्दी पहनकर हथुआ एसडीपीओ राजद प्रमुख की सेवा में जुटे दिखे. एसडीपीओ अनुराग कुमार जून में हथुआ में तैनात किए गए हैं. मंगलवार को वे अपने कार्यक्षेत्र से बाहर सदर अनुमंडल के थावे मंदिर में पहुंचकर लालू प्रसाद की सेवा में जुटे रहे और लालू प्रसाद को बारिश से बचाने के लिए छाता लेकर तैनात रहे. मीरगंज के मरछिया देवी चौक से लेकर फुलवरिया तक वो छाता लगाये रहे. जो चर्चा का विषय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें