28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की बेटी का भावुक ट्वीट, पापा मेरे लिए भगवान, किडनी तो एक मांस का टुकड़ा, जो पापा को देना चाहती हूं

Lalu Yadav And Rohini: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भावुक ट्वीट किया है. रोहिणी आचार्या ने कहा कि मेरा तो मानना है कि ये (किडनी ) तो बस एक छोटा-सा मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं.

पटना. किडनी रोग से ग्रसित राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को किडनी देने को आगे आयी बेटी रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को एक भावुक ट्वीट किया. पिता के गोद में खेल रही अपने बचपन की तस्वीर जारी कर उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की. रोहिणी आचार्या के एक के बाद एक ये ट्वीट उस समय आये हैं, जब यह साफ हो चुका है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी प्रत्यारोपण किया जाना तय है. प्रत्यारोपण सिंगापुर में ही होगा. जानकारों के मुताबिक चिकित्सकों ने रोहिणी आचार्य की चिकित्सीय जांच कर ली है. उनका ब्लड ग्रुप भी लालू प्रसाद से मैच कर रहा है.

पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं

रोहिणी ने कहा, मेरा तो मानना है कि ये (किडनी ) तो बस एक छोटा-सा मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए. और पापा, फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें. सिंगापुर में रह रही रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे सब कुछ हैं. उनके (पिता) लिए अगर में अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं, तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर माता-पिता भगवान होते हैं. इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है. मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सब की भावनाओं ने मुझे मजबूत बनाया है. मैं आप सब के लिए आभार व्यक्त करती हूं.

डॉक्टरों के संपर्क में लालू परिवार

लालू प्रसाद 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं. हालांकि बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती नेकहा कि सिंगापुर जाने की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है. लालू परिवार सिंगापुर के डाक्टरों के संपर्क में है. मीसा भारती ने कहा ट्रांसप्लांट के दौरान वह भी सिंगापुर में पिता के साथ मौजूद रहेंगी.उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में वहां जाने का कार्यक्रम तय हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें