14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ललन सिंह ने पीएम मोदी को बताया ‘डुप्लीकेट OBC’ तो भाजपा हुई हमलावर, कहा- अति पिछड़ों का ये अपमान

बिहार में अतिपिछड़ों को लेकर गरमायी सियासत में अब तीखी बयानबाजी शुरू हो गयी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी कह डाला जिसके बाद अब भाजपा उनपर हमलावर हो गयी है. जानिये पूरा मामला...

Bihar Politics: बिहार में निकाय चुनाव पर आरक्षण मुद्दे को लेकर लगी रोक के बाद से प्रदेश की सियासत अतिपिछड़ों को लेकर गरमायी हुई है. महागठबंधन और भाजपा की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है. दोनों एक दूसरे पर अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगा रही है. इस बीच अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh Jdu) के एक बयान से सियासी घमासान मचा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi )को डुप्लीकेट ओबीसी कह दिया. वहीं भाजपा अब जदयू के ऊपर हमलावर हो गयी है.

पीएम मोदी को बताया डुप्लीकेट ओबीसी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा को लेकर कहा कि आप सब जागते रहिये नहीं तो बहुरूपिया आ जायेगा. उन्होंने शुक्रवार को दोहराया कि अतिपिछड़ों के आरक्षण के बिना बिहार में निकाय चुनाव नहीं होगा. उन्होंने बिना नाम लिये प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला. प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि वे डुप्लीकेट ओबीसी हैं.

नरेंद्र मोदी पर आरोप

ललन सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी वहां सीएम बने तो अपने समाज को अतिपिछड़ा में शामिल किया.हमलोग घर-घर जाकर यह बात लोगों को बतायेंगे. भाजपा को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि उसने साजिश कर बिहार में निकाय चुनाव रोक दिया.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में नामांकन करते ही ओवैसी के उम्मीदवार पर FIR, जानें AIMIM प्रत्याशी पर लगा आरोप
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी का हमला

वहीं ललन सिंह के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए डुप्लीकेट पिछड़ा जैसे ओछे शब्द बोल कर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अतिपिछड़ों का अपमान किया है. यह बयान पार्टी की पिछड़ा-विरोधी सामंती मानसिकता का प्रमाण है. भाजपा सांसद ने कहा कि पिछड़े वर्ग से पहली बार कोई ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री देश को मिला है, जिसका लोहा दुनिया मान रही है. लेकिन,महागठबंधन में बैठे सामंतवादियों और जेपी-लोहिया के फर्जी चेलों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

ललन सिंह का कोई नैतिक-राजनीतिक चरित्र नहीं : निखिल

प्रधानमंत्री को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कहा है कि ललन सिंह का कोई नैतिक- राजनीतिक चरित्र नहीं है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel